Android

पीडीएफ कैसे बनाते हैं फोन में | Photo Ko Pdf Kaise Banaye Mobile Se

 

Table of Contents

हेल्लो दोस्तो तो कैसे हो आपलोग उमिद करता हूं अच्छे होगे तो  मेरा नाम विकाश साहनी है तो क्या आप लोग जानना चाहते है कि फोटो को पीडीएफ में कैसे Convert कर सकते है अगर आप लोग स्टूडेंट है तो आपलोगो को Documents को पीडीएफ में रख सकते है  PDF का full Form होता है Portable Document Formate ये फ़ाइल फॉर्मेट आज बहुत ज्यादा उपयोग में लाया जाने लगा है, क्योंकि पीडीऍफ़ फाइल को सभी Device में Open किया जा सकता है। साथ ही इसे बहुत आसानी से प्रिंट भी कर सकते है। इस Formate को शेयर करना भी बेहद आसान है। इससे हम important Documents & Image को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में कन्वर्ट करके शेयर कर सकते है।
तो इस पोस्ट में ये बताएंगे की फोटो को पीडीएफ में कैसे बदले 
बात ये है कि हम कहीं भी अपने फोटो को किसी के पास भेजते है तो फोटो जिसके पास भेजते है उसके पास अच्छी Quality में नहीं पहुंच पाता है इसलिये हम फोटो को PDF बनाकर भेजेंगे  तो 
Quality खराब नही होगा  

 पीडीऍफ़ (PDF) फाइल क्या है ?

आइए जानते है पीडीएफ फाइल क्या है

पीडीऍफ़ यानि पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट। इसे Adobe सॉफ्टवेयर्स कम्पनी द्वारा बनाया गया है। आज जितने भी ई-बुक आते है वे इसी Formate में उपलब्ध होता है। ये Popular Ebook Formate है। इस Formate को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे  Computer, Mobile, Tablet में खोलना बेहद आसान है। साथ ही आसानी से प्रिंट भी कर सकते है।
अगर किसी को बहुत बड़ा डॉक्यूमेंट या बहुत सारा इमेज किसी को भेजना हो तो एक-एक करके भेजने में परेशानी होता होगा और बहुत मेहनत भी लगेगा। लेकिन हम इन डाक्यूमेंट्स या इमेज को Pdf File में Convert कर दें, तो ये छोटा हो जायेगा। ये उसी तरह है, जैसे हम बहुत सारे सामान को एक बॉक्स में पैक करके किसी को भेजते 
उम्मीद करता हूं कि आप लोग पीडीएफ के बारे में समझ गए होगे

  • पीडीऍफ़ फाइल आप किसी भी डिवाइस मे ओपन कर सकते है जैसे की मोबाइल कंप्यूटर इन्टरनेट इत्यादि में
  • आप आसानी से पीडीऍफ़ फाइल ओपन कर सकते है इसके लिए सॉफ्टवेर आता है adobe pdf reader जो  बिलकुल फ्री है
  • PDF File का साइज़ बहोत छोटा है ये आपके आपके फाइल को कॉम्प्रेस करदेता है
  • पीडीऍफ़ का यूज़ आप प्रिंटआउट , इलेक्ट्रॉनिक सिगनेचर के लिए यूज़ कर सकते है

                

अब आइये जानते है की Pdf कैसे बनता है 

1. सबसे पहले गूगल खोलना है और सर्च करना है smallpdf.com

2. फिर choose file पे क्लीक करके फोटो slect  करना है जिसे आप पीडीएफ बनाना चाहते है 



3. फिर उसके बाद Jpg to Pdf पर click करना है 


4. फिर आपको choose File pe क्लिक करना होगा


5.फिर आपको कोई फोटो गैलरी से सलेक्ट कर लेना है

6.फिर Convert पर click karna hai


7.अब आपका फोटो से PDFबनकर तैयार हो गया होगा अब आपको Download File पे क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है 
 


अब आइए जानते हैं कि मोबाइल से Offline यानी बिना इंटरनेट के Pdf Kaise बनाऐ जाते है 

  • सबसे पहले आपलोगो को अपना फोन में गैलरी खोल लेना है 
  • फिर कोई एक pic को ओपन करना है 
  • फिर साइड में 3 डॉट होगा उसपे क्लिक करना है


  • फिर आपको बहा print का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है 


  • फिर आपको PDF पे क्लिक कर देना है 


  • फिर फाइल मैनेजर में जाके Save कर देना है 
  • अब आपका फोटो पीडीएफ में Convert हो गया होगा
  • अगर आप नहीं समझ पाये है तो उपर में वीडियो देख के आप समझ सकते है 

 मेरा नाम Vikash Sahani हैं मुझे आप लोगो को help करने में हमें खुशी होगी 

Vikash Sahani

नमस्कार, मैं Vikash Sahani, इस वेबसाइट का Author हूं आप सभी के सहयोग से ये हमारी वेबसाइट आपलोगो को हिंदी भाषा में online जानकारी देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button