Music Distribution

Music Platform पर अपना गाना अपलोड कैसे करे | How To Upload Song Jiosaavn, Spotify, Instagram Music, Facebook Music

दोस्तों अगर आपके पास आपका खुद का सॉन्ग है और आप चाहते है की अपने गाना को म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने का तो आप इस पोस्ट को ध्यान से समझे और पड़े

आज आप इस पोस्ट में यह जानेंगे की अपने गाना को Spotify जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्पप अपलोड कैसे करेंगे तो दोस्तों इसपमैने बहुत ही वीडियो बना चुका हु मगर फिर भी लोग अपने गाना को Music प्लेटफॉम पर अपलोड नही कर पाते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़ेंगे तो आपको पूरी बात समझ आयेगा और साथ में यह भी सिख जायेंगे की Music Apps पर अपने गाने को कैसे अपलोड करेगें 

दोस्तों आप म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर आप डायरेक्ट सॉन्ग को अपलोड नही कर सकते है इसके लिए आपको Music  Distribution वेबसाइट की सहायता लेना पड़ेगा 

दोस्तों Music Platform पर गाने अपलोड करने म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बहुत सा है कोई कंपनी चार्ज ले रही है तो कोई कंपनी फ्री में गाने अपलोड कर रही है 

अगर आपके पास बजट है तो आप Paid Music Distribution Website उपयोग कर सकते है 

Paid Music Distribution Website और Free Music Distribution Website में अंतर क्या है 

Paid वाले Distribution Website से Upload करने में आपको 100% रॉयल्टी मिलेगा जैसे की आप अपने गाना को अपलोड करने के बाद भी एडिट कर सकते है आप जितना भी अपने गाना से कमायेगे सारा पैसा आपको मिलेगा Distribution Website आपसे एक रूपया भी कमाई नही लेगी और इसमें आपको Youtube Conten Id प्रोवाइड कराया जायेगा और आपका गाना जल्द ही रिलीज कर दिया जायेगा Music प्लेटफॉर्म पर 

Free वाले Distribution Website से Upload करने में आपको 80% लगभग रॉयल्टी मिलेगा जिसमे आप अपने गाने को अपलोड करने के बाद ज्यादा चेंज नही कर सकते है इसमें आपको एक रूपया भी नही Paid करना होगा इसमें भी आपको Youtube Conten Id भी मिलेगा और आपका गाना सभी प्लेट फ़ॉर्म पर अपलोड होने में कुछ दिन लग सकता है 

तो आज हम आपको Routenote Website से अपलोड करने के बारे में बताएंगे जिसमे आप Paid और Free में Upload कर सकते है 

Music Platform पर गाने अपलोड कैसे करे | How To Upload Your Song Music Platform 

सबसे पहले आपको routenote.com की वेबसाइट पर जाना है

 फिर आपको Signup करना है 

Signup करने के बाद आपको Login कर लेना है और फिर अपने गाना को रिलीज करना है 

फिर आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा 

Release Title में अपना Song का Name डालना है फिर Create Release पर करके आगे बड़ना है
फिर आपको ये सब Fillup करना है 

  • Album Detail
  • Add Audio
  • Add Artwork
  • Manage Stores

फिर Last में आपसे यह पूछा जायेगा की आपको गाने को फ्री में अपलोड करना है या पैसे से अगर आपको Free में करना है तो  distribute Free पर क्लीक करके फिनिश करना है 

जब आप Routenote पर गाने अपलोड कर देंगे जब Routenote से आपका गाना का Approvel मिल जायेगा तो आपका गाना सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर अपलोड हो जायेंगे जैसे की Jiosaavn, Spotify, Amazone Music, Facebook Music, Instagram Music, Youtube Music,Deezar, Tidal, Apple Music साथ में और भी प्लेटफॉर्म पर अपलोड हो जायेंगे Approvel मिलने पर आपको एक ईमेल आयेगा 

आज आप ने यह सीखा की अपने गाना को Music Platform पर कैसे Upload करे अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो हमे कॉमेंट करे तथा अपने दोस्तों के पास ये इस पोस्ट को भेज दे ताकि उसको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके 


Vikash Sahani

नमस्कार, मैं Vikash Sahani, इस वेबसाइट का Author हूं आप सभी के सहयोग से ये हमारी वेबसाइट आपलोगो को हिंदी भाषा में online जानकारी देती है

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button