Youtube Tips

Youtube पर View कैसे बढ़ाएं | Youtube Video Par Views Kaise Badhaye

अगर आप Youtuber  हो और आप Youtube पर विडियो बनाते हो और आपके व्यूज नही आ रहे है और आप परेशान हो गये है तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम यह बतायेंगे की आप अपनी विडियो पर व्यूज कैसे लायेंगे क्युकी Youtube पर विडियो बनाने का कोई मतलब नही अगर व्यूज नही आ रहे है तो क्युकी views आयेंगे तो Subsriber बड़ेंगे और Subsriber रहेगा तो विडियो पर व्यूज हमेशा आते रहेगा आप देखते होगे बड़े बड़े youtuber की विडियो अपलोड करते ही व्यूज की बौछार आ जाती है वहां पे आपको जलन वाली फिल होता होगा की काश हमारा भी विडियो पर व्यूज जाता अगर आपके विडियो पर व्यूज नही आते होगे तो आप Dimotivate हो जाते होगे और विडियो बनाने का मन नही करता होगा फिर भी आप हार नही मानते होगे अगले दिन फिर विडियो बनाने आ जाते होगे फिर अपलोड करते होगे फिर 5 या 10 या 50 व्यूज मिलता होगा फिर आपको गुसा आता होगा तो मैं Vikash Sahani हमेशा आपलोगों को सेवा करने में लगा हु आपलोगो की हर प्रॉब्लम का उपाय निकलते रहता हु अगर आप चाहे तो हमारी विडियो देख सकते है उसमे सायद ज्यादा समझ में आये 


Youtube पर कौन सी बात ध्यान रखे  

  • एक Category पर हमेशा विडियो बनाये  Category चेंज करने से व्यूज तो कमेगा और साथ में चैनल मोनेटाइज में दिकत आएगी 
  • किसी का भी कन्टेन ना डाले 
  • आप सप्ताह में एक विडियो जरुर डाले 
  • अपनी विडियो को Shere न करे  ज्यादा
  • Thumbnel और Title विडियो से मिलती जुलती लगाये 
  • अपनी विडियो को खुद प्ले न करे 
  • Trending पर फोकस करना होगा 

हमेशा एक Category पर वीडियो बनाओ अगर आप बार-बार Category चेंज करोगे तो आपका सब्सक्राइबर घट जाएंगे साथ में व्यूज भी आना बंद हो जाएंगे क्योंकि आप उसी टॉपिक पर वीडियो बनाओ जो वीडियो में आपको इंटरेस्ट हो जिस केटेगरी में आपको इंटरेस्ट हो Category चेंज करने से Subsriber नहीं टिक पाते है और हमेशा उसी वीडियो से Related वीडियो बनाओ जो आपके चैनल पर विडियो में सबसे ज्यादा व्यूज आ रहा है 

किसी दूसरे के कंटेंट मत डालो अपना कंटेंट डालो क्योंकि दूसरे कटेंट डालने से वह स्ट्राइक भी मार सकता है अपना कंटेंट रहेगा तो आपकी पहचान बनेगा

आप कोशिश करें कि रोज वीडियो डालने की अगर रोज वीडियो आप नहीं डाल सकते तो सप्ताह में एक वीडियो जरूर डालिए फिर उससे आपका Subsriber बना रहेगा अगर आप महीने में एक वीडियो डालेंगे तो Subsriber Dead हो सकता है जा आप के वीडियो पर VIEW हीं मिल पाएंगे


आप अपनी वीडियो को ज्यादा शेयर ना करें क्योंकि शेयर करने से इंप्रेशन कम जाता है क्योंकि आप जिसके पास शेयर करते हो वह वीडियो थोड़ा सा देखता है और बंद कर देता है क्या होता है अगर आप जिसके पर विडियो भेजते हो वह  10 सेकंड से जयादा नही देखता है ऐसा करने से वीडियो यूट्यूब को पता लग जाता है कि आपके वीडियो में कोई दम नहीं है इसलिए आपकी विडियो को लोग जयादा देख नही रहे है फिर youtube आपकी विडियो को लोगों तक पहुंचाना बंद कर देता है 

अब शेयर जिसको भेजते हो उसको बोलो वीडियो देख लो अगर आप जिसके पास विडियो भेजते है वह लोग पूरा पूरा देख लेते है तो आपका वीडियो पक्का वायरल होगा इसलिए आप उसी को वीडियो भेजो जो आपकी वीडियो देख सके उसको मत भेजो जो वीडियो आपकी ना देखें 


यूट्यूब वीडियो वायरल कराने में सबसे ज्यादा भूमिका आती है thumbnail title और description के तीनों आप सही-सही कर लेते हो तो आप का वीडियो पक्का वायरल हो जाएगा इसलिए आप हमेशा ये तीनो सही सही लगाओ ये नहीं होना चाहिए की आपकी विडियो कुछ और है thumbnail title कुछ और लोगो को गुमराह नही करना है क्युकी ऐसा करने से कुछ समय के लिए विडियो पर तो अच्छा खासा व्यूज आ जायेंगे फिर आपकी चैनल डिलीट हो सकता है 

आप अपनी वीडियो को खुद प्ले ना करें क्योंकि आप अपनी वीडियो को खुद बार-बार देखेंगे तो यूट्यूब को पता लग जाएगा तब वह आपके वीडियो लोगो तक पहुँचाना बंद कर देगा तब आपका वीडियो डेट हो जायेगा और विडियो पर व्यूज आना बंद हो जायेगा  इसलिए अपने वीडियो को खुद प्ले ना करे

अगर आपको आप कम समय में अपनी वीडियो को वायरल कराना है तो  आपको यह देखना है  कि अभी क्या ट्रेंडिंग चल रहा है आपको उसी पर वीडियो बनाना है जो अभी फिलहाल में Trending चल रहा है उस पर वीडियो आप बना लेते हो तो आप का वीडियो पक्का वायरल होगा तो तब आपको अच्छे खासे Subsriber मिल जायेंगे इसलिए हमेशा Trending  को ध्यान देते रहना होगा

YouTube Video Ko Promote Kaise Kare

अगर आपके पास पैसे है तो आप विडियो को अच्छे से प्रमोट कर सकते है Google Ad के जरिये यहाँ पर आप 100 से 500 रूपये में आप अपनी विडियो को अच्छे से Promote कर सकते है 
या फिर आपके कोई टेलीग्राम ग्रुप वहां से अच्छे खासे व्यूज पा सकते है या आपकी कोई वेबसाइट है वहां से भी भी आप अच्छे खासे ट्रैफिक पा सकते है 

यूट्यूब पर फेमस कैसे हो

Youtube पर Femus होने के लिए आपको Face विडियो बनाना पड़ेगा और साथ में अपनी विडियो की कमेंट का सबको रिप्लाई देना पड़ेगा और लोगो की मन पसंदी विडियो बनाना पड़ेगा तब आप लोगो की दिल में जगह बना सकते है और विडियो का Quality अच्छा रखे 


Youtube Par Views Kaise Badhaye ये जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी तो ये पोस्ट अपने दोस्तों के पास जरुर भेजे ताकि उसेभी ये जानकरी मिल सकते 

Vikash Sahani

नमस्कार, मैं Vikash Sahani, इस वेबसाइट का Author हूं आप सभी के सहयोग से ये हमारी वेबसाइट आपलोगो को हिंदी भाषा में online जानकारी देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button