Sarkari Yojana

बिहार में लेबर कार्ड कैसे बनाएं | Bihar Labour Card Apply 2021

Table of Contents

बिहार सरकार ने बिहार लोगो के लिए बहुत सा योजनाये लागु किया है जिसमे बिहारवाशियों को लाभ मिल सके बहुत सा योजनाओ में से एक योजना है जिसका नाम है लेबर कार्ड यहाँ पे आपको सब जानकारी मिलेंगे कैसे बनते है बनाने का क्या फयदा है लेबर कार्ड एक गरीब मजदूर बनबा सकते है चाहे पुरुष हो महिला 18 से ऊपर वाले यह कार्ड बनबा सकते है 


Bihar Labour Card Yojana 2021 क्या है 

यह एक ऐसी योजना है जिसमे केवल मजदूर लोग ही बनबा सकते है यह मनरेगा में काम करने वाले मजदूर की पहचान करने के लिए बनाया जाता है Labour Card को मजदूर कार्ड  और श्केरमिक कार्ड के नाम से भी जाना जाता है  यह कार्ड को आप खुद से Apply कर सकते है या Cbyer Cafe से भी करा सकते है 

लेबर कार्ड के लाभ Benefites  labour Card

लेबर कार्ड में बहुत सा फायदे है 

  1. इसमें बच्चो को हर साल छात्रवृति मिलती 2000 से लेकर 3500 तक मिलती 
  2. लेबर कार्ड के तहत घर बनबाने के लिए लेबर कार्ड योजना के तहत 1.5 लाख तक का लाभ दिया जाता है 
  3. मजदूर की बेटियों के लिए सादी करने 50 हजार रूपये तक मिलता है 

बिहार लेबर कार्ड कौन कौन बनबा सकता है 

  • प्लंबर का काम करने वाला 
  • कुआँ खोदने वाले 
  • राजमिस्त्री
  • लोहार छप्पर कहनेवाले
  • सड़क निर्माण करने वाले 
  • मोची
  • इटभट्टापर काम करने वाले
  • चौकीदार का कामकरने वाला पुताई करने वाला 
  • खिड़की दरवाज़े का कामकरने वाला 

Bihar लेबर कार्ड बनबाने के लिए क्या क्या लगेगा 

  • आधार कार्ड 
  • फोटो
  • राशन कार्ड 
  • बैंक खातानंबर 
  • निवास 
  • मोबाइल नंबर 

मजदूर लोग अपना लेबर कार्ड csc Center पर बनबा सकते है 
लेबर कार्ड आप चाहे तो अपने मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन कर सकते है 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ये https://blrd.skillmissionbihar.org/ वेबसाइट पे जाना होगा 

  • अब आपके सामने इस तरह से पेज खुलकर आ रहा होगा 
  • अब आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना होगा 

  • फिर आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जायेगा इसमें आपको अपना सही सही जानकारी डालना है 
  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पे 6अंक का otp जायेगा वो इंटर कर देना है आपको 
  • Otp डालने के बाद निचे टिक करके रजिस्टर करे पर क्लिक करना होगा 
  • इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जायेगा 
  • अब आपको login करना होगा 
Bihar Labour Card लॉग इन कैसे करे 
सबसे पहले आपको https://blrd.skillmissionbihar.org/ ये वेबसाइट पे आना है 

  • अब आपको श्रमिक लॉग इन पर क्लिक करने अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉग इन करना है 


  • Login करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Otp भेजा जायेगा वो Otp डालना है
  • लॉग इन करने के बाद कुछ फॉर्म खुलकर आ जायेगा वहां पे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे की व्यक्तिगत जानकारी भरना होगा 

माता पिता का नाम, जन्म तिथि, जाती 
परिवारिक विवरण में अपने घर के सभी लोग को डालना है एक एक करके  
फिर उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल और स्थाई पता भर दे फिर Next बटन पर क्लिक कर दे 
फिर आपसे विवरण पूछा जायेगा जैसे की कहाँ तक पदाई किये है और आप कौन सा काम करते है और किसके माध्यम से करते है कितना कमाते है 
आप जो भी काम करते है उसमे टिक करना होगा  अगर आपका कोई काम नहीं मिल रहा है तो आप अन्य पर क्लिक कर सकते है 
फिर आपको पूछा जायेगा की आपका काम करने का अनुभव कितना है

ये सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आगे आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा फिर आगे आपसे अतरिक्त जानकरी पूछा जायेगा उसमे आपसे हुनर, किस प्रकार का हुनर सीखना चाहते है, काम  लिए कोई परिक्षण किया है है या नहीं, आप रोजगार करना चाहते है स्वरोजगार 

आपको ये सब भर देना है 

  • फिर आपको एक Save का बटन दिखाई देगा उपसे आपको क्लिक करना होगा इतना करने के बाद रजिस्ट्रेशन Complate हो जायेगा आपका
  • रजिस्ट्रेशन Complate होने के बाद आपको कोई id नंबर या प्रिंट नहीं मिलेगा 
  • कुछ दिनों बाद आपका लेबर कार्ड बन जायेगा फिर आपको लॉग इन करके Download कर सकते है 

Vikash Sahani

नमस्कार, मैं Vikash Sahani, इस वेबसाइट का Author हूं आप सभी के सहयोग से ये हमारी वेबसाइट आपलोगो को हिंदी भाषा में online जानकारी देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button