Loan

स्कूल खोलने के लिए लोन मिलेगा | School Kholne Ke Liye Loan Kaise Milega

समय इतना बदल गया है की अब आप किसी भी काम के लिए लोन ले सकते है चाहे स्कूल खोलने के लिए या फिर कोई और बिजनेस करने के लिए अगर आप स्कूल बनवाने या फिर स्कूल को मरम्मत कराने या स्कूल में किसी भी चीज की कमी की पूरा करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो आप आसानी से लोन उठा सकते है क्युकी ये सब करने में बहुत सा पैसे लग जाते है उतना पैसे हर किसी के पास नही रहता है मगर लोन उठा कर अपना काम कर सकते है और बाद में धीरे धीरे पैसे को वापस कर सकते है है तो आज आपको यहां पर यह जानकारी प्राप्त होगा की स्कूल लोन कैसे मिलता है 

क्युकी आज इतना बेरोजगार बड़ गया है इंडिया में की ठीक से कोई अच्छा सा जॉब भी नही मिल पाते है इसमें से बहुत लोग सोचते है की बच्चो को पढ़ाने के लिए स्कूल या कोचिंग खोल दे मगर पैसे नही रहने के कारण खोल नही पाते है तो अब आप लोन की पैसे से आप अपना सपना पूरा कर सकते है 

अब आप स्कूल खोलने के लिए लोन दो जगह से ले सकते है बैंक या प्राइवेट कंपनी ये दोनो जगह से आप आसानी से लोन उठा सकते है अगर आप बैंक से लोन लेते है तो आपको ब्याज कम भरना पड़ेगा या फिर आप कोई प्राइवेट कंपनी से लोन लेना चाहते है तो आपको ब्याज ज्यादा देना पड़ेगा और बैंक से लोन मिलने में कुछ टाइम लगता है और प्राइवेट कंपनी आपको तुरन्त लोन दे देती है क्युकी बैंक में आपको ब्याज कम देना पड़ेगा और प्राइवेट कंपनी में ब्याज jyada देना पड़ेगा 

स्कूल लोन लेने लिए क्या जरूरी है 

  1. आपकी उम्र 23 साल से ऊपर रहना चाहिए 
  2. स्कूल या कोचिंग सेंटर आपके नाम पर रहना चाहिए 
  3. अगर आप पहले लोन लिए है तो उसका लोन पूरा होना चाहिए 
  4. और आप जो लोन लेने जा रहे हैवो लोन का पैसा आप अपने स्कूलों या कोचिंग सेंटर में ही लगाना है

स्कूल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक खाता
  4. बैंक का स्टेटमेंट 
  5. स्कूल का प्रूफ 

स्कूल लोन लेने से क्या फायदा है 

अगर आप स्कूल लोन लेने के लिए सोच रहे तो आपको कुछ फायदा बता दू

 यह लोन जल्दी से प्रोसेस हो जाता है और इसमें आपको ज्यादा ब्याज नही देना पड़ता है आपको स्कूल से जुड़े कुछ काम के लिए लोन आपको आसानी से मिल जाते है चाहे स्कूल मरम्मत करवाना हो या स्कूल में कुछ लगवाना हो जैसे की बोर्ड, टीवी, बेंच या अन्य कार्य 

स्कूल के लिए लोन लेने लिए कहां जाना पड़ेगा 

स्कूल लोन लेने के लिए आपको बैंक जाना होगा वहां पर आपको डॉक्यूमेंट मांगा जायेगा फिर आपको जितना पैसे की जरुरत हो उतना आप लोन उठा सकते है लोन का पैसा आपके पास आने में 5 से 7 दिन का टाइम लग सकता है अगर आपको 1 से 2 दिन के अंदर लोन चाहिए तो आपको कोई प्राइवेट कंपनी जाना होगा वहां पर आपको तुरंत लोन दिया जायेगा 

स्कूल के लिए लोन किसको किसको मिल सकता है 

यह लोन सिर्फ स्कूल के मालिक को मिल सकते है अगर आपके पास आपका खुद का स्कूल है तो आपको यह लोन मिल सकता है 

स्कूल लोन किसलिए लेना चाहिए 

यह लोन का पैसा सिर्फ आपको स्कूल के कार्यों में लगाना होगा चाहे आप स्कूल का कोई समान ला सकते है या स्कूल को मरम्मत करा सकते है या आपको नया स्कूल खोलना हो 

इसे भी पढ़े 

True Balance से लोन कैसे मिलेगा 

Dhani App से लोन कैसे मिलेगा 

Vikash Sahani

नमस्कार, मैं Vikash Sahani, इस वेबसाइट का Author हूं आप सभी के सहयोग से ये हमारी वेबसाइट आपलोगो को हिंदी भाषा में online जानकारी देती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button