Sarkari Yojana

बिहार राशन कार्ड 2021 के लिए अप्लाई कैसे करे | Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare

Table of Contents

BIHAR में कोई भी काम आजकल ऑनलाइन हो रहा है मगर राशन कार्ड का कोई ऑनलाइन करने का वेबसाइट नही था और नही राशन कार्ड बिहार में ऑनलाइन हो रहा था किसी को राशन कार्ड बनबाना रहता था तो लोग जहाँ से राशन लाते थे वही सबका राशन कार्ड बन जाता है मगर ऐसे में बहुत लोग का राशन कार्ड नही बन पाता था इसी को Bihar के मुख्मंत्री नितीश कुमार ने अब एक वेबसाइट LUNCH कर दिए है जिसपे आप आराम से घर बैठे बिना किसी झंझट के आप राशन कार्ड बनबा सकते है ऑनलाइन | कोरोना मह्मारी में सरकार बहुत से लोगो को फ्री में राशन बाटे है और जिसके पास राशन कार्ड नही थे उन्हें राशन लेने में बहुत कठिनाई झेलना पड़ी इसलिए सब काम BIHAR में अब Online होने लगा है 


Bihar वालो के लिए खुशखबरी है क्युकी राशन कार्ड अब ऑनलाइन बनबा सकते है वो भी 7 दिन में क्युकी जहाँ से राशन लाते है लोग वहां से राशन कार्ड बनबाना एक कठिन काम लोगो के लिए होते जा रहा है |

कृपया ध्यान दे बिहार में अभी तक राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन नही हो रहा है | सिर्फ अभी राशन कार्ड आवेदन करने की वेबसाइट लांच कर दी गयी है मगर वो वेबसाइट सिर्फ Demo के लिए अभी है | अभी उस वेबसाइट से Ration Card अभी आवेदन नही कर सकते है |

कुछ दिनों बाद राशन कार्ड आवेदन करने के लिए सबको मंजूरी मिल जायेगी यानि Website का पोर्टल खुल जायेगा तो आप किस तरह से आवेदन कर सकते है |

सबसे पहले आपको Google में search करना होगा epds bihar फिर आपको http://epds.bihar.gov.in/ ये Link पर क्लिक करना होगा 


वेबसाइट खुलने के बाद आपको फिर RCMS Online पर Click करना होगा 

फिर आपको Online Appcation पर क्लिक करना होगा 

अब आपके सामने Login का Page खुलकर आयेगा आपको यहाँ Ragister Click Here पर क्लिक करना है |

फिर आपको अपना नाम ईमेल और मोबाइल नंबर से Ragister कर लेना है तो आप इसी तरह से बिहार में घर बैठे राशन कार्ड बनबा सकते है अभी सिर्फ ये डेमो के लिए बताया गया ताकि आपको आने वाली समय में आवेदन करने में कोई परेशानी न हो 

Ration Card Online Apply के फायदे 

अगर ये सुविधा लागु हो जाती है तो आपको कही जाने की जरुरत नही है क्युकी आप घर बैठे आराम से आवेदन कर सकते है दरसल बहुत सा लोग को किसी भी कारन से राशन नही मिल पाता है क्युकी उनका राशन कार्ड नही बना होता है और नही बनने कारण है जहाँ राशन कार्ड बनता है वहां के लोग लापरवाही करते है जिसके कारण बहुत से लोगो का राशन कार्ड नही बनता है इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने ऑनलाइन राशन कार्ड बनबाने का सुविधा निकाल रहे है जिससे लोगो का परेशानी दूर हो सके 

अगर आप चाहते है की सरकारी योजना का जानकारी आते ही आपके पास पहुचे तो आप Telegram के माध्यम से ले सकते है टेलीग्राम के ग्रुप में ज्वाइन होकर 

Vikash Sahani

नमस्कार, मैं Vikash Sahani, इस वेबसाइट का Author हूं आप सभी के सहयोग से ये हमारी वेबसाइट आपलोगो को हिंदी भाषा में online जानकारी देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button